Ration Card Download राशन कार्ड डाउनलोड

राशन कार्ड सरकार द्वारा परिवारों को जारी किया जाने वाला दस्तावेज़ है, जो खाद्यान्न, चीनी और केरोसिन जैसी आवश्यक वस्तुओं को कम दामो पर उपलब्ध कराता है।

राशन कार्ड ऑनलाइन आप आसानी से प्राप्त कर सकते है चाहे आप किसी भी राज्य से हो। हमने निचे राशन कार्ड डाउनलोड करने के तीन तरीके बताये है।

मेरा राशन से Ration Card Download करे

(Mera Ration App से राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया)

  • मेरा राशन app से राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिये Beneficiaries Users चुनकर Aadhaar Number दर्ज करे बादमे Captcha दर्ज करके Login with OTP करे।
  • आधार लिंक मोबाइल पर OTP आयेगा उसे दर्ज करके Verify करे।
Mera Ration

  • लॉगिन करते आधार के साथ जो राशन कार्ड लिंक है उसकी जानकारी आयेगी Download आइकॉन पर क्लिक करे।
Ration Card Download

  • राशन कार्ड pdf में डाउनलोड हो जायेगा इसमें आपको राशन कार्ड की और परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी मिल जायेगी।
राशन कार्ड डाउनलोड

राशन कार्ड डाउनलोड करे (State/UT Wise)

राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिये आपको अपने राज्य और UT के Food Department की अधिकृत पोर्टल पर जाना है हमने निचे सभी राज्यो और UT की लिंक दे दी है।

Andhra PradeshA & N Islands
Arunachal PradeshAssam
BiharChandigarh
ChhattisgarhDadra & Nagar Haveli
Daman & DiuDelhi
GoaGujarat
HaryanaHimachal Pradesh
Jammu & KashmirJharkhand
KarnatakaKerala
LakshadweepMadhya Pradesh
MaharashtraManipur
MeghalayaMizoram
NagalandOdisha
PuducherryPunjab
RajasthanSikkim
Tamil NaduTelangana
TripuraUttar Pradesh
UttarakhandWest Bengal

Digilocker से राशन कार्ड डाउनलोड करे

अपने राज्य और UT के अधिकृत पोर्टल के अलावा आप Digilocker से भी राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है उसके लिये निचे दी गई सूचनाओ का पालन करे।

  • राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिये अधिकृत digilocker.gov.in पोर्टल पर जाये अगर आप digilocker पर पुराने यूजर हो तो Sign In करे और नये यूजर हो तो Sign UP करे।

  • Digilocker पर लॉगिन करने के बाद Search Documents इस टॅब पर क्लिक करे बादमे सर्च बार में “Ration Card” सर्च करे बादमे आपके राज्य या फिर UT को चुने हम यहा उदाहरण के लिये गुजरात चुन रहे है।

  • अपने राज्य के Food Dapartment में आने के बाद Ration Card इस दस्तावेज पर क्लिक करे।

  • राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिये अपना Ration Card Number और Aadhaar Number दर्ज करके Consent पर टिक मार्क करे बादमे Get Document बटन पर क्लिक करे।
  • आखिर में आपका राशन कार्ड डिजिलॉकर में सेव हो जायेगा यहा से आप उसे डाउनलोड और प्रिंट कर पायेंगे।
Ration Card Download